दिल्ली. सोशल मीडिया की लत आम औऱ खास सबको लग चुकी है. लेबनान में व्हाट्स ऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सरकार ने टैक्स लगा दिया है. अब इसके बाद पूरे देश में बवाल हो गया है.

सरकार के इस कदम के खिलाफ लोग हिंसक विरोध प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं. पूरा लेबनान पिछले कई दिनों से इन विरोध प्रदर्शनों से परेशान है. लोगों के गुस्से का आलम ये है कि सरकार द्वारा कानून वापस लेने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है.

दरअसल लेबनान की सरकार ने 17 अक्टूबर को व्हाट्स ऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे कुछ सोशल मीडिया ऐप पर टैक्स लगाने की घोषणा की थी.  सरकार की इस घोषणा के तुरंत बाद ही लोग सड़कों पर उतर आए और  पूरे देश में बवाल शुरु हो गया. जिसके बाद लेबनान की सरकार को अपने फैसले को वापस लेना पड़ा.