रायपुर. गधा नया कीवर्ड है. गधा चर्चा में है. गधे पर राजनीति हो रही है, ये अच्छी बात है. अब से पहले हिरण पर बात होती थी. गाय पर होती थी. बैल पर भी हुई. गधे की बात कम ही हुई, गधे को अटेंशन मिलना दिन बदलने की निशानी है, जैसे गधे के दिन फिरे, सबके फिरें. अब गधों के बारे में वो जानें जो गधों पर पॉलिटिक्स करने वाले भी न जानते होंगे.

1. जर्मनी में जब किसी का दांत दुखता था, तो पहले के दिनों में वो गधे को चूमता था. ऐसा करने से लोगों को लगता था कि उनका दांत दर्द ख़त्म हो जाएगा.

2. ‘मुसाफिर प्यासा क्यों, और गधा उदासा क्यों?’ वाला किस्सा तो आपने सुना ही होगा. वो सही भी है, क्योंकि गधे का फेवरेट टाइमपास ही लोटना है. वैसे उस किस्से में भी जवाब ‘लोटा न था’ हुआ करता था.

3. गधा बुद्धू नहीं होता. घोड़े को ज्यादा समझदार मानने वाले ये जान लें कि गधे, घोड़ों से ज्यादा विचारशील होते हैं. खतरे की आहट होते ही अपनी जगह पर ठिठक जाते हैं, ये सावधानी के चलते करते हैं. लेकिन जालिम ज़माना उन्हें बुद्धू और जिद्दी समझ लेता है.

4. कहते हैं, हर साल प्लेन हादसों से ज्यादा लोग गधों के हमलों के शिकार बनते हैं. कई दुलत्ती खाकर मरते हैं, कई पीठ से गिरकर तो कई सड़क पर उनसे टक्कर में मारे जाते हैं. गधों को बैसाखनंदन कहना बंद करें, वो ढपोरशंख नहीं होते. जानलेवा भी हो सकते हैं.

5. गधों के लिए अंग्रेजी में Ass शब्द ही चलता था, डंकी तो अभी 18वीं शताब्दी के लास्ट में यूज किया जाने लगा है. और अगर आपने सोचा हो तो सही ही सोचा है, ये डंकी, मंकी के साथ राइम करने को ही बनाया गया शब्द है.

6. अमेरिका में पहले पहल गधा किसके पास था? जॉर्ज वाशिंगटन के पास. कहते हैं, 1785 में उनका स्पेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने गधे गिफ्ट किये थे. गधों की उस प्रजाति को स्पेन से बाहर भेजने पर रोक थी, लेकिन जॉर्ज का मन देख राजा ने गधा भेज दिया.

7. सबसे ज्यादा गधे कहां हैं? यूपी में? नहीं! गुजरात में? नहीं! काबुल में तो हैं ही नहीं, चाइना में सबसे ज्यादा गधे हैं. ऐसे आंकड़े हैं कि दुनिया में अगर 41 मिलियन गधे हैं तो उनमें से 11 मिलियन तो बस चाइना में ही हैं. वैसे भी चाइना में आदमी इत्ते ज्यादा हैं तो गधे काहे न सबसे ज्यादा हों?

8. एक जमाने में गधे को सफ़ेद हाथी जैसा माना जाता था, आज जैसे किसी के दुआर पर महंगी सी कार खडी हो तो उसका भौकाल माना जाता है. वैसा ही जलवा एक टाइम गधे का था, वो स्टेटस सिम्बल माना जाता था. गधे को सबसे पहले 4500 साल पहले पालतू बनाया गया था.

9. 2005 के बाद से ब्रिटेन में हर गधे के लिए पासपोर्ट जरुरी है.

10. जिम्मी नाम का एक गधा बैटल ऑफ़ सोम के बीच जन्मा था. साल था 1916. उसे वर्ल्ड वॉर 1 का हीरो माना जाता है. वो पहली स्कॉटिश राइफल रेजीमेंट का शुभंकर बना. सार्जेंट का लेवल भी उसे मिला. काहे कि वो अपनी रेजीमेंट का बोझा ढोता था. उसने कई घायल सिपाहियों को अपनी पीठ पर ढोया और जान बचाई. तीन बार तो खुद भी घायल हुआ. इंग्लैण्ड में सौ सालों में किसी जानवर को इत्ती इज्जत नहीं मिली जितनी उसे.