IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चला है और चंद दिनों में प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ हो जाएगी. लेकिन प्लेऑफ से पहले एक और बात है जिस कारण यह टूर्नामेंट खूब चर्चा में और वह है टी20 वर्ल्ड कप. इसी साल जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में 15 प्लेयर्स को जगह मिली है. वहीं चार प्लेयर्स ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल हैं. इस बार भी भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं की आईपीएल खेल रहे 5 कप्तान इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नहीं दिखेंगे. आइए, उन क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं मिला है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने आईपीएल 2024 के 9 मैच खेलकर 431 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 42.00 का है और उन्होंने 144.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में हिस्सा लिया था.
रुतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं. वह पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चांस नहीं मिला है. गायकवाड़ ओपनिंग करते हैं और टीम इंडिया में ओपनिंग करने के लिए पहले से ही रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं. रिजर्व के तौर पर शुभमन गिल हैं. शायद इसी वजह से सेलेक्टर्स ने गायकवाड़ को नहीं चुना. उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 9 मैचों में 149.49 की स्ट्राइक-रेट से 541 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. वह ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल हैं. गिल की जगह सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को चुना है. आईपीएल 2024 के उन्होंने 10 मैचों में 140.96 के स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं चुना है. पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में भी शामिल नहीं किया था. आईपीएल 2024 में उन्होंने सिर्फ 280 रन बनाए हैं.
शिखर धवन
शिखर धवन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनाने की रेस में नहीं थे. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. आईपीएल 2024 में वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. धवन अपनी लय में नजर नहीं आए हैं और आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्होंने सिर्फ 152 रन बनाए हैं.
T20 World Cup Squad में इन कप्तानों को मिली जगह
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक