नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की हालात भयावह हो गई है. मरीजों को आक्सीजन और बेड की किल्लत हो रही है. जिसके चलते दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. तीसरी लहर और कोरोना के नए वैरियंट को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में नई गाइडलाइंस जारी की है. इसके मुताबिक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने पर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन  किया जाएगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया है.

डीडीएमए ने आदेश में कहा है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कोरोना का बेहद खतरनाक वायरस सामने आया है. यह वायरस बहुत कम समय में बहुत तेजी से फैलता है. इसकी संक्रमण और बीमारी फैलने की गति भी तेज है. इसलिए इन राज्यों से विमान, रेल, बस अथवा कार से आने वाले यात्रियों के संबंध में ये अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में संबंधित जिलों के जिलाधीश इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही जरूरी स्वास्थ्य प्रोटोकोल, स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, होम क्वारंटीन, आइसोलेशन, निगरानी संबंधी एसओपी के पालन के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, जो लोग ट्रेन, बस या हवाई जहाज किसी भी ट्रांसपोर्ट से दिल्ली आएंगे तो उनहें इंस्टीट्यूशनल या पेड क्वारंटाइन करना होगा. 72 घंटे पहले जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है और जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं, उन्हें सिर्फ 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. हालांकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली होते हुए बिना रुके कहीं और जाने की इजाजत दिया गया है, जो लोग बिना लक्षण वाले हें और ऑफिशियल काम से दिल्ली आ रहे हैं उनके क्वारंटीन रहना जरूरी नहीं है.