चंडीगढ़. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने आज से विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान में शराब पीकर और ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी अगर किसी राजनेता और बड़े अधिकारी को फोन भी कर दे तो उस पर कोई असर नहीं होगा। आरोपियों की रिहाई की सिफारिश करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ए.डी.जी.पी. ट्रैफिक ए.एस. रॉय के मुताबिक ड्रिंक एंड ड्राइविंग व तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को 40 लेजर स्पीड गन और 669 एल्कोमीटर मिले हैं। शराब के नशे में अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और इस अभियान पर राजनेताओं या उच्च अधिकारियों के फोन करने या करवाने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है बल्कि इसकी सिफारिश करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब सरकार ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए 2.5 करोड़ रुपए से अधिक के हाईटेक उपकरण खरीदे हैं। ये सामान भी जिला अधिकारियों को सौंप दिया गया है। ट्रैफिक विंग के मुताबिक 10 नवंबर से पहले लोगों को विशेष तौर पर जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा बल का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है, जिसे विभिन्न जिलों को आवंटित भी कर दिया गया है। नाकों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पंजाब सरकार ने 1 करोड़ 61 लाख रुपए की 40 लेजर स्पीड गन और करीब 1 करोड़ रुपए के 669 अल्कोहल मीटर खरीदे हैं।
- CG Crime : पुष्पा फिल्म की तर्ज पर गांजा तस्करी, 32 लाख से अधिक के गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार…
- Rashifal: घर में राशि के अनुसार ये चीजें रखने से चमकेगी किस्मत…
- BREAKING : मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर मुख्यमंत्री साय ने लगाया विराम, कहा- अभी करना होगा इंतजार…
- Kaal Sarp Dosh: कुंडली में है कालसर्प दोष, उपाय करने के लिए बहुत अच्छा समय नए साल में आने वाला है…
- नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र, शीतकालीन सत्र में पारित इन विधेयकों को बताया असंवैधानिक