आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू है. वहीं इस कर्फ्यू का पालन न करने वालों को पुलिस अलग-अलग तरह से सजा दे रही है. ऐसी एक अलग सजा प्रदेश की रीवा पुलिस कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को दे रही है. यहां पुलिस पहले लोगों से उठक बैठक लगवा रही है और फिर गुलाब का फूल देकर बेशर्म होने की शपथ दिला रही है.

इसे भी पढ़ें : CM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, पूर्व मंत्री ने शिवराज को बताया कुएं का मेढ़क, कहा- MP का सीएम डरा हुआ है

दरअसल जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में पुलिस के समझाइस देने के बाद भी लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने सजा की अलग तरकीब निकाली. पुलिस लोगों को सड़क किनारे बैठकर पहले उठक बैठक लगवाई फिर उन्हें गुलाब का फूल देकर बेशर्म होने की शपथ दिलाई.

इसे भी पढ़ें : MP के सियासत में हैनीट्रैप की वापसी, सिलावट का पूर्व CM के बयान पर पलटवार, कहा- पेन ड्राइव थी तो CM रहते क्यों ओपन नहीं किया

वहीं कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को उठक-बैठक लगवाने के बाद पुलिस ने लोगों से कहलवाते नजर आई कि मैं बेशर्म हूं, घर में नहीं रह सकता हूं. ऐसी सजा को लेकर पुलिस का कहना है कि इस सजा से लोग शर्मिंदा होंगे और वह कोरोना कर्फ्यू का जरुर पालन करेंगे.

इसे भी पढ़ें : MP में कोरोना से मौतों पर सियासत तेज, कैबिनेट मंत्री ने कहा- सोनिया और कांग्रेस इटली के इशारे पर चल रही है

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें