नई दिल्ली . सीएम अरंविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली की बसों में हर रोज सफर करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में होने वाली परेशानी से राहत दिलाने वाली योजना पर काम कर रही है. इस योजना पर अमल होते ही लोगों को टिकट के लिए कंडक्टर तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. दरअसल, दिल्ली सरकार मेट्रो की तर्ज पर राजधानी में व्हाट्सएप आधारित बस टिकटिंग प्रणाली शुरू करने की योजना को अंतिम रूप देने में जुटी है. बहुत जल्द दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर डीटीसी और क्लस्टर बस सेवाओं के लिए इसे लागू भी कर दिया जाएगा.
विभागीय अधिकारियों की मानें तो दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए डिजिटल टिकटिंग प्रणाली की जल्द की शुरू करेगी. इस सेवा की शुरुआत होते ही मेट्रो की तर्ज पर व्हाट्सएप के जरिए बसों के टिकट यात्री खुद बुक करवा पाएंगे. इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
दिल्ली मेट्रो में पहले से जारी है ये सुविधा
दिल्ली मेट्रो ने इस सेवा की शुरुआत इस साल मई में की थी. अब यह गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित सभी दिल्ली-एनसीआर मेट्रो कॉरिडोर पर उपलब्ध है. इस सुविधा का लाभ उठाकर यात्री अब व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर मेट्रो टिकट खरीदने में सक्षम हैं और इसका लाभ भी उठा रहे हैं. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को व्हाट्सएप पर डीएमआरसी के चैटबॉट पर बस “Hi” भेजना होगा. चैटबॉट उन्हें टिकट खरीदने का निर्देश देगा. इसके बाद यात्री एकल, दैनिक, साप्ताहिक या मासिक टिकट खरीद सकते हैं.
मेट्रो में ऐसे होता है टिकट बुक
दिल्ली मेट्रो में व्हाट्सएप सेवा का लाभ उठाने वाले यात्री डीएमआरसी के चैटबॉट पर पहले “Hi” का मैसेज भेजते हैं. मैसेज मिलने के बाद मेट्रो चैटबॉट उन्हें टिकट खरीदने की इजाजत देता है. इसके बाद यात्री एकल, दैनिक, साप्ताहिक या मासिक टिकट खरीद सकते हैं. यहां पर इसका जिक्र कर दें कि इस सेवा का लाभ उठाने वालों को एक तय समय सीमा में ही सफर करना होता है. व्हाट्सएप टिकटिंग में टिकट रद्द नहीं होता. एक बार आपने टिकट ले लिया तो आपको सफर करना ही होगा. क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको एक छोटा सा शुल्क देना होगा, जबकि यूपीआई से भुगतान करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है.