जयपुर। देश में असामाजिक तत्वों द्वारा बीते कुछ समय से ट्रेनों में तोड़फोड़ और उन्हें बेपटरी करने की शाजिश रची जा रही है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने सरकार के साथ-साथ लोगों को भी चिंता में डाल दिया है। लोग ट्रेनों में सफर करने से डरने लगे है। इस बीच आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सवाई माधोपुर में स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली की जांच करने के लिए कवच-युक्त ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्रेनों में तोड़फोड़ की साजिशें रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई बात कही है।

जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा के मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेती है, जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इन साजिशों से निपटने के लिए राज्य सरकारों डीजीपी और गृह सचिवों के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में तोड़फोड़ और उन्हें पलटाने की साजिश रचते कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एनआईए भी करेगी जाँच

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ट्रेनों में तोड़फोड़ और उन्हें बेपटरी करने की साजिशों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि उन्होंने एनआईए की भूमिका के बारे में विस्तार से नहीं बताया। रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह सरकार का दृढ़ संकल्प है कि रेलवे सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। वे रेलवे प्रशासन मंडलों, जोनों में रेलवे सुरक्षा बल और देशभर में स्थानीय राज्य पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा की दिशा में सतर्कता से काम कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H