हेमंत शर्मा, इंदौर। Republic Day 2026: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर सिस्टम ईमानदारी से चले तो सड़कों पर भटकने वाली ज़िंदगी भी सम्मान की ऊंचाई तक पहुंच सकती है। भिक्षावृत्ति छोड़ आत्मनिर्भर बने इंदौर के जांबाज अब गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में कर्तव्य पथ पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह वही लोग हैं, जिन्हें कभी समाज ने अनदेखा किया था, लेकिन आज वही लोग देश के सामने सम्मान के साथ खड़े होंगे।
इंदौर के 5 प्रतिनिधि होंगे शामिल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर से चुने गए 100 नागरिकों में इंदौर के 5 प्रतिनिधि शामिल हैं। यह चयन प्रधानमंत्री के भिक्षावृत्ति मुक्त भारत के संकल्प को जमीन पर उतारने की बड़ी मिसाल है। परेड से एक दिन पहले इन सभी अतिथियों की कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के साथ चर्चा और सहभोज भी प्रस्तावित है।
हवाई जहाज से भेजा जाएगा दिल्ली
इन जांबाजों का दिल्ली सफर भी खास होगा। कलेक्टर शिवम वर्मा की पहल पर इन्हें सड़क नहीं बल्कि हवाई जहाज से दिल्ली भेजा जाएगा। यह केवल यात्रा नहीं, बल्कि उस संघर्ष का सम्मान है, जिसमें इन लोगों ने भिक्षावृत्ति को ठुकराकर आत्मनिर्भर जीवन चुना। जिला प्रशासन, नगर निगम, संस्था प्रवेश, महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग के संयुक्त प्रयासों से इंदौर देश का पहला भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बना है।
11 साल की आरती कक्षा चौथी में मेधावी छात्रा
इस दल में 11 वर्षीय आरती प्रजापति भी शामिल हैं, जो कभी सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर थी और आज शासकीय स्कूल में कक्षा चौथी की मेधावी छात्रा है। ज्योति प्रजापति अब गेस्ट हाउस में हाउसकीपिंग कर सम्मानजनक आजीविका चला रही हैं। जबकि रवि यादव अपने हुनर से गोबर से गणेश मूर्ति बनाकर स्वरोजगार से जुड़े हैं। इनके साथ संस्था प्रवेश की प्रतिनिधि रूपाली जैन और रूपेन्द्र दोशी भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं।
इंदौर की पहल देश के लिए संदेश
भारत सरकार की SMILE योजना के तहत इंदौर में अब तक करीब 5,500 लोगों को भिक्षावृत्ति के दलदल से बाहर निकालकर पुनर्वासित किया जा चुका है। बच्चों को शिक्षा, वयस्कों को नशा मुक्ति और रोजगार से जोड़ा गया, बीमार बुजुर्गों और मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों का इलाज कराया गया। इंदौर की यह पहल पूरे देश के लिए साफ संदेश है कि सही नीयत, सख्त कार्रवाई और संवेदनशील प्रशासन से समाज की तस्वीर बदली जा सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


