शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का एक भाषण शुक्रवार दोपहर से वायरल हो रहा है. राहुल ने सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें अपना महल बचाना था, इसलिए आरएसएस के साथ चले गए. जिसको लेकर मध्य प्रदेश में भी सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने राहुल गांधी को देश के एक मात्र मसखरा नेता बता दिया.
इसे भी पढ़ें ः ऊर्जा मंत्री तोमर ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, सड़क पर धकेलने लगे बुजुर्ग का ठेला
दरअसल, पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने सिंधिया पर दिए गए बयान के बाद जमकर निशाना साधा. ध्रुव नारायण सिंह ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए वो कुछ भी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, किसी को टारगेट करते वो इतना हल्का बयान देंगे, राहुल गांधी से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
इसे भी पढ़ें ः काटजू अस्पताल को लेकर सियासत तेज, BJP के पूर्व मंत्री की नाराजगी के बाद बदला गया शिलालेख, कांग्रेस ने कही ये बात…
सिंधिया को महल बचाने वाले राहुल गांधी के बयान पर ध्रुव नारायण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि महल तो राजमाता के समय भी लोग छीनना चाहते थे, लेकिन उनका महल न कोई छीन पाया है और न ही कोई ले पाएगा. सिंधिया ने चेतावनी देकर कांग्रेस छोड़ी है, क्योंकि कांग्रेस सरकार जनता से जुड़े काम नहीं कर रही थी.
इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायक आरिफ मसूद और भूरिया सहित कई गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया विंग के पदाधिकारियों को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने पूर्व सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और कहा कि वह अपना घर बचाने के लिए और राष्ट्रीय स्वंयवेसक संघ (RSS) से डरकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हकीकत और भाजपा का सामना नहीं कर सकते वो पार्टी छोड़ सकते हैं और निडर नेताओं को कांग्रेस में लाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में तन्खा, बोले- संजय गांधी ने सही बात गलत तरीके से की
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक