मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कोस्टल रोड प्रोजेक्ट में बीजेपी नेता आशिष शेलार ने बड़े घोटाले का आरोप लगाया है. शेलार का कहना है कि इस कोस्टल रोड प्रोजेक्ट में लगभग 1000 करोड़ का घोटाला हुआ है. शेलार ने शिवसेना को कटघरे में खड़ा करते हुए सीधा आरोप लगाया कि इतना बड़ा घोटाला शिवसेना और बीएमसी की मिलीभगत के बिना होना संभव नहीं है. शेलार ने महाराष्ट्र में हुए इस कथित घोटाले की एसआईटी (SIT)से जांच कराने की मांग की है.
शेलार ने आरोप लगाया कि कोस्टल रोड प्रोजेक्ट में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा, “निविदा दस्तावेज में कहा गया है कि तटीय सड़क से गुजरने वाली मिट्टी 1.75 – 1.99 घनत्व की थी. लेकिन ठेकेदार ने रॉयल्टी की चोरी करके इस स्थान को 2.5 के घनत्व से भर दिया, जिससे एक सरकार के राजस्व को करीब 437 करोड़ का नुकसान हुआ.”
शेलार का कहना है कि बीएमसी के टेंडर नियमों के मुताबिक मिट्टी उठाने की दर 220 रुपये प्रति टन तय की गई है, लेकिन ठेकेदार ने बीएमसी से 596 रुपये प्रति टन का बिल पास करवा लिया. ऐसे में बीएमसी के अधिकारियों के बिना यह घोटाला संभव नहीं लगता.
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यह सब शिवसेना नेताओं के समर्थन के बिना नहीं हो सकता था. उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि इस्तेमाल की गई घटिया सामग्री दो चक्रवातों में बह गई, जिसके परिणामस्वरूप भारी नुकसान हुआ. मलबे को ढोने के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रकों की संख्या भी वास्तव में इस्तेमाल किए गए ट्रकों की संख्या से अधिक दिखाई गई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक