रायपुर. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अभ्यर्थियों से मंगलवार, 18 जनवरी को विभिन्न पदों के लिए आवेदन लिए गए हैं. वॉक-इन-इंटरव्यू में स्वास्थ्य विभाग को 3 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं. जिसके बाद अब केवल स्पेशलिस्ट-एमडी एनेस्थीसिया, एमडी मेडिसिन, पल्मोनोलॉजिस्ट पद के लिए हर दिन सुबह 11 से 1 बजे के बीच आवेदन लिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाले गए 202 पदों के लिए हजारों लोगों ने आवेदन किया है. 6 माह के समय सीमा के लिए 14 अलग पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी.
वहीं, अन्य सभी पद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के पास पर्याप्त आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इसलिए सभी पदों पर और आवेदन नहीं लिए जाएंगे. साथ ही जिन पदों के लिए मंगलवार 18 जनवरी को आवेदन लिए गए हैं, उनके साक्षात्कार की तिथि से स्वास्थ्य विभाग, रायपुर अवगत कराया जाएगा. निर्धारित सीट से ज़्यादा आवेदन जिन पदों के लिए मिला है उसमें अब आवेदन नहीं लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – जनपद सदस्य पति की महिलाओं ने जूता-चप्पल से की पिटाई, जानिए पूरा माजरा…
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पुत्र के विवाह का दिया निमंत्रण…
साथ ही जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इंटरव्यू का आयोजन 26 जनवरी के बाद किया जाएगा. आज की भीड़ को देखते हुए अलग अलग स्थानों में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रायपुर कार्यालय मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, घड़ी चौक, रायपुर में साक्षात्कार आयोजित होगा. आज जो भी भीड़ थी इसको लेकर अंदाजा नहीं था, कि इतने सारे लोग आवेदन करेंगे लोग फार्म भरने के बाद भी यहीं खड़े रहे इस लिए भीड़ लंबे समय तक बनी रही.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक