कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आशा-उषा कार्यकर्ता मानदेय को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. कल गुरुवार को सैंकड़ों की तादात में राजधानी पहुंचकर आशा-उषा कार्यकर्ता आंदोलन करेंगी और शासन पर बढे हुए मानदेय को लागू करवाने का दबाव बनाया जाएगा. भोपाल के एनआरएचएम ऑफिस के सामने प्रदेश भर से 10 हजार की संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है.

आशा उषा कार्यकर्ता एनआरएचएम ऑफिस के सामने बड़ा प्रदर्शन कर मिशन संचालक को एक ज्ञापन भी देंगी. आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा और आदेश के बाद भी इस तरह से आशा उषा बहनों की अनदेखी की जा रही है. इसी को लेकर हम कल राजधानी भोपाल में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

कब पुलिस की गिरफ्त में होंगे रोहित के हत्यारे? परिजनों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया चक्काजाम, 3 हिस्सों में मिला था नाबालिग का शव

आदेश जारी करने के बाद भी नहीं मिला मानदेय

दरअसल, चुनावी माहौल को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई महीने में आशा उषा कार्यकर्ताओं का मानदेय 2000 रुपए से बढाकर 6 हजार रुपए महीना कर दिया था. घोषणा होते ही इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया लेकिन उनका कहना है कि सरकार ने आशा उषा कार्यकर्ताओं को मानदेय बढ़ाया है लेकिन बढ़ा हुआ मानदेय क्या पुराना मानदेय भी नहीं मिल रही है.

बाइक टकराने पर नाबालिग की हत्या : परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, आरोपियों को फांसी देने की मांग

3 महीने से नहीं मिला है मानदेय

आशा उषा कार्यकर्ताओं की लीडर पूजा कनौजी का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बढ़ाकर मानदेय देने की बात तो दूर पहले से ही आशा उषा कार्यकर्ताओं को तीन महीने से मानदेय ही नहीं मिला है. यहां तक की रक्षाबंधन का त्यौहार भी ऐसे ही चला गया लेकिन उनका मानदेय नहीं मिला. अब ऐसे में त्यौहार सर पर है और आशा उषा कार्यकर्ताओं को मानदेय नहीं मिलता है तो फिर उनके आगे और आर्थिक संकट गहरा सकता है.

आदिवासियों को साधने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस : CM शिवराज कल देंगे रेल का तोहफा तो राहुल गांधी इस दिन फूंकेंगे चुनावी बिगुल

3 महीने लगातार चला था आंदोलन

बता दें कि काफी संघर्षों के बाद आशा उषा कार्यकर्तां का मानदेय बढ़ा था. तीन महीने लगातार आंदोलन करने के बाद आखिरकार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका मानदेय 2000 से बढाकर 6000 रुपए कर दिया था. लेकिन तीन महीने से उन्हें मानदेय ही नहीं मिला है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus