सुशील खरे, रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. छोटी-छोटी बातों पर युवा हथियार उठाने से नहीं चूक रहे और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां मंगलवार देर रात मामूली विवाद पर एक नाबालिग की हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने बाइक टकराने जैसे मामूली विवाद के दो दिन बाद युवक को घर से निकालकर मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों और समाज के लोगों ने सड़क पर नाबालिग का शव रखकर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. तहसीलदार शहर ऋषभ ठाकुर के आश्वासन के बाद चक्काजाम खुल पाया और मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

Umaria News : पत्थर खदान में युवक की लाश मामले में नया मोड़, मृतक की मां ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

घटना रतलाम औद्योगिक थाना अंतर्गत 80 फीट रोड की है जहां बीती रात कुछ युवकों ने मामूली सी बात पर नाबालिग के साथ विवाद किया और फिर उसकी हत्या कर लाश को सड़क पर छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महेश नगर निवासी 17 वर्षीय विनोद पांचाल 1 अक्टूबर को अपनी बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान नयागांव क्षेत्र में एक युवक की गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. गुस्से में आकर विनोद ने आरोपी को चांटा मार दिया. दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था जिसके बाद आरोपी मंगलवार देर रात नाबालिग को घर से उठाकर ले गए. जहां सड़क पर उसे खून से लहूलुहान कर दिया.

Indore में व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी: 40 लाख के नकली ज्वेलरी थामा गए आरोपी, एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

देर रात पुलिस को सड़क पर एक युवक के लहूलुहान मिलने की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची उस वक्त वह होश में था. जवानों ने फौरन उसके बयान की रिकॉर्डिंग कर ली और युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत से पहले नाबालिग ने पुलिस को दिए स्टेटमेंट में आरोपियों के नाम बता दिए थे.

PWD की बड़ी लापरवाही: बिना सड़क जाम किए काट रहे थे पेड़, आर्मी सेना की कार और 3 वाहन चपेट में आए, एक जवान सहित 4 घायल

सीएसपी अभिनव बारंगे ने इस मामले पर बताया कि पांच नाबालिकों को हिरासत में ले लिया गया है. समाज के लोगों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए. पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus