संजय विश्वकर्मा, उमरिया. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. मृतक की मां ने गांव के ही तीन लोगों पर बेटे को मारकर फेंक देने का आरोप लगाया है. मृतक की मां गिरिजा बाई यादव ने कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंपा है और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए गांव के तीन लोगों पप्पू, नरेश और उसकी मां पर बेटे के साथ मारपीट कर हत्या करने और फिर उसे पत्थर खदान में फेंक देने का आरोप लगाया है. परिजनों ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि युवक की हत्या की गई है लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

PWD की बड़ी लापरवाही: बिना सड़क जाम किए काट रहे थे पेड़, आर्मी सेना की कार और 3 वाहन चपेट में आए, एक जवान सहित 4 घायल

गड्ढे के नजदीक मिली युवक की चप्पल और साईकिल

पूरा मामला चंदिया थानान्तर्गत पथरहठा का है. मृतक की मां ने बताया कि 24 मई के दिन उनका लड़का कृष्ण मित्र यादव बिजली बनाने के लिए पप्पू की बाड़ी में गया हुआ था. यहां किसी बात को लेकर पप्पू, नरेश और उसकी मां ने उसके साथ मारपीट की. 26 मई को नरेश सुबह 10:30 बजे कृष्ण मित्र को नरेश अपने साथ ले गया. कुछ देर बाद नरेश की बड़ी बहू ने उनके घर आकर लड़के और सभी को काट देने की धमकी दी. घंटों देर तक जब युवक नहीं लौटा तो घरवालों को शंका हुई जिसकी खोजबीन में परिवार जुट गया. युवक की तलाश करते हुए परिवारजन गांव के पास स्थित पत्थर की खदान पहुंचे जहां स्थित तालाबनुमा गड्ढे के नजदीक युवक की चप्पल, साइकिल और कपड़ा पड़ा मिला.

Indore में व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी: 40 लाख के नकली ज्वेलरी थामा गए आरोपी, एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप

परिवार वालों ने इसकी जानकारी सरपंच और कोटवार को दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तीन घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढे से युवक की लाश बरामद की गई. पानी से निकालने पर देखा गया कि युवक की आखों से खून निकल रहा था और शरीर में भी चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पंचनामा तैयार किया और शव को परिजनों को सौंप दिया था. फिलहाल पुलिस की ओर से अब तक इस मामले में अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. देखना यह होगा कि मृतक के परिजनों के साथ कब न्याय होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus