फाईल फोटो

रायपुर। फसल बीमा के लिये आधार नंबर अनिवार्य करने के केन्द्र सरकार के फैसले ने छत्तीसगढ़ के हजारों किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है..सूखे की संभावना से परेशान किसानों के सामने इस अनिवार्यता ने एक और समस्या पैदा कर दी है..राज्य सरकार ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए केेन्द्र सरकार को एक पत्र लिखा है,जिसमें फसल बीमा के आवेदन की तिथि 10 अगस्त तक करने का आग्रह किया है…

कृषि उत्पादन आयुक्त अजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि 31 जुलाई की समयसीमा तक हजारों किसान बैंकों में आधार सीडिंग का काम नहीं करा पाये हैं..कृषि कार्य में व्यस्त होने और जानकारी की कमीं के चलते कई किसान अपना आधार पंजीयन नहीं करा पाये हैं,इसलिेये ये सभी फसल बीमा के लाभ से वंचित हो जायेंगे..खास तौर पर वनांचल में रहने वाले किसानों को इस बात की जानकारी ही नहीं हो पाई है..
पत्र में कहा गया है कि फसल बीमा पोर्टल पर बीमित किसानों का विवरण अनिवार्य किया गया है,लेकिन किसानों की पूरी जानकारी नहीं आने से उनका विवरण पोर्टल पर नहीं दिया जा सका है..बैंकों से उनका आवेदन निरस्त होने की संभावना भी बढ़ गई है..ऐसी स्थिति में फसल बीमा की तारीख बढ़ाना बहुत जरुरी है..