मुंबई. बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर बीती रात मुंबई पहुंच चुका है. जहां श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है. निधन के तीन दिन बाद मंगलवार की रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा. आज साढ़े तीन बजे श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जो कि विले पार्ले के श्मशान घाट में होगा. जो अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से करीब सात किलोमिटर की दूरी पर स्थित है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा. यह जगह श्रीदेवी के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है. इसके बाद दोपहर 2 बजे अंधेरी स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. जो विले पार्ले के पवन हंस क्रीमेटॉरियम तक जाएगी. वहीं उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा.
खबर लिखे जाने तक श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए करण जौहर, उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार, अरबाज़ ख़ान, अदाकारा सोनम कपूर, फिल्म डायरेक्टर फराह खान. हेमा मालिनी. ऐश्वर्या राय, पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन तब्बू, अक्षय खन्ना, सुभाष घई, जया बच्चन और श्वेता बच्चन सहित काफी संख्या में फैन्स पहुंचे हुए हैं.
बता दें कि श्रीदेवी का शनिवार की रात को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. ये अभिनेत्री वहां फैमिली वेडिंग में शामिल होने गई थीं. उनके निधन के तीसरे दिन कल यानी मंगलवार रात उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा. श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन ‘एक्सीडेंटल ड्राउनिंग’ यानी ‘दुर्घटनावश डूबने’ से हुआ.उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस सहित पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है.