3 गांव के लोग हैं लामबंद
गौरतलब है कि जशपुर जिले के ग्राम पंचायत कलिया, बुटूंगा और गायलूंगा के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विशेष ग्रामसभा आयोजित की. ग्रामसभा में आजादी के बाद से बिजली और सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने एकमत होकर लोक सुराज अभियान को सरकार का ढकोसला बताते हुए आगामी लोक सुराज अभियान का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया है. वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम करने की चेतावनी देते हुए इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है.
बादलखोल अभयारण्य के चारों तरफ से घिरे इन तीनों गांवों के लोग आजादी के बाद से अपने गांवों में बिजली की मांग कर रहे हैं , इसके अलावा जोराजाम से गायलूंगा मार्ग पर सड़क की मांग भी ग्रामीण कई दशकों से करते आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं होने की वजह से पिछले कुछ सालों में यहां 13 ग्रामीणों की मौत इलाज के अभाव में हो चुकी है.
गांववालों का कहना है कि मांगों को लेकर वे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन इनकी मांगें अब तक मांगें ही हैं और इनकी समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया.
वहीं क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजशरण भगत का कहना है कि उन्होंने गांववालों की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह से चर्चा की है और बहुत जल्द लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा.
वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता शासन और प्रशासन पर चुटकी ले रहे हैं. कांग्रेस नेता युडी मिंज का कहना है कि मुख्यमंत्री अपने अधिकारी के बातों पर आंख मूंद कर भरोसा कर लेते हैं और अधिकारी यहां कागजों पर ही विकास कार्य दिखाकर तारीफ बटोर रहे हैं. कांग्रेस नेता का कहना है कि अगर वाकई विकास हुआ होता, तो लोग लोकसुराज अभियान का विरोध नहीं करते.
3 चरणों में लोक सुराज अभियान
3 चरणों में लोक सुराज अभियान का आयोजन किया जाएगा. जिसमें से 12, 13 और 14 जनवरी को आवेदन प्राप्ति का समय है. ये पहला चरण होगा. वहीं दूसरा चरण 15 जनवरी से 11 मार्च तक चलेगा. इसमें आवेदनों का निराकरण किया जाएगा. वहीं तीसरा चरण 12 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा, जिसमें समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे और सीएम रमन सिंह और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री 18 दिनों में 27 जिलों का धुआंधार दौरा करेंगे.