रायपुर.  व्यापार में लाभांश दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित विद्युत विभाग का सेवानिवृत्त कर्मचारी है. उनकी आरोपी से पुरानी जान पहचान थी. व्यापार में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए ले लिया था. रुपए वापस मांगन पर आरोपी ने बाउंस चेक थमा दिया था. शक होने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

पुलिस के मुताबिक कुकुरबेड़ा निवासी आरोपी हुजैफा अली अंसारी ने दर्जनभर लोगों को व्यापार में ज्यादा मुनाफा का झांसा दिया था. इसकी शिकायत थाने में विद्यूत विभाग के सेवानिवृत्त आफिर अफजल हुसैन ने की थी. अफजल हुसैन ने पुलिस को बताया कि व्यापार में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर हुजैफी अंसारी ने 15 लाख रुपए ठग लिया है. आरोपी से रकम वापस करने पर कहा तो चेक पकड़ा दिया. बैंक में चेक जमा करने पर पता चला कि एकाउंट में रुपए ही नहीं है.

आरोपी पैसा लेकर फरार हो गया था. कोलकाता में छिपकर रह रहा था. क्राइम ब्रांच एवं थाना आमानाका की टीम ने कोलकाता में सप्ताह भर कैंप कर आरोपी को हिरासत में लिया गया. आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 420 भादवि. के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के विरूद्ध इसी तरह की लाखों रुपए की ठगी करने की शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस आधा दर्जन से अधिक अन्य शिकायत पर अलग से केस दर्ज करेगी.