बिलासपुर. पुलिस ने यहां लाखों रुपए की चोरी करने के मामले में गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है.बताया गया है कि आरोपी 15 जुलाई को शहर के एक बिल्डर के घर से करीब लाखों रुपए के जेवरत ले उड़े थे. जिसके बाद से पुलिस को इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी.

दरअसल ये पूरा मामला 15 जुलाई का है,जब शहर के तोरवा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले देवरीखुर्द में ज्ञान गंगा स्कूल के पास बिल्डिंग ठेकेदार और इलेक्ट्रिक सामान के व्यवसायी के सूने घर से अज्ञात चोर सोने के जेवरात ले उड़े थे. मामले में पीड़ित ने बताया था कि जिस दौरान घर में चोरी हुई उस दौरान राजू का परिवार उनके दूसरे घर में था.

घटना के बाद राजू ने इसकी शिकायत तोरवा थाना में दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच पुलिस ने घटना के संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान इन चारों आरोपियों ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी दिनेश दमाहे चोरी किए हुए जेवरात को लेकर फरार हो गया है.

इसके बाद पुलिस ने फिर पतासाजी तेज की और आरोपी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से कुल 5 लाख रुपए जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस ने अन्य गिरफ्तार आरोपियों का नाम अजय चक्रवर्ती, अाकिल कुरैशी,शेख नवसाद,रिजवान खान बताया है.बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.