पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। कुआकोंडा ब्लाक के अंदुरुनी गांव पोटाली में लगने वाले नवीन पुलिस कैम्प के विरोध में एक बार फिर से हजारों ग्रामीणों ने पालनार से नकुलनार खेल मैदान तक विशाल पैदल रैली निकाली. पोटाली, नहाड़ी,ककाड़ी,बुरगुम, बर्रेम गांवो के हजारों ग्रामीण रैली में शामिल हुए हैं. ग्रामीणों ने जेलबन्दी रिहाई, फर्जी इनकाउंटर, गांवो में बन्द करने के साथ नवीन पुलिस कैम्प के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य, बिजली, पानी पहले दें जो हमारी जरूरत है. कैम्पों से हमारी सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. रैली को आस-पास के गांव के पंच,सरपंच जनप्रतिनिधि लीड कर रहे थे. अपनी मांगों का एक ज्ञापन दन्तेवाड़ा कलेक्टर को ग्रामीणों ने कुआकोंडा तहसीलदार के माध्यम से सौंपा है.

 

रैली में पहुँचे हुए ग्रामीणों ने चिकपाल कैम्प लगने के बाद मुनगा में फर्जी मुठभेड़ का उदाहरण दिया. साथ ही यह भी कहा कि जल जंगल जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रही है. ग्रामीणों ने कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों को एक जैसा ही बताया. भाजपा में भी आदिवासियों का दमन हुआ है. वहीं नई सरकार भी भाजपा के तर्ज में आदिवासियों को जेल में ठूसने में लगी है. और झूठे वादे कर लोगों को भ्रम में डाल रही है. रैली में फेंके गए पर्चों में विस्थापन दमन मंच भी लिखा हुआ था.