लखनऊ. सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर फैलने के बाद लखनऊ में सूअर के मांस और संबंधित उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने भोपाल के आनंद नगर स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान द्वारा अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण 100 से अधिक सुअर की मौत की पुष्टि के बाद प्रतिबंध लगाया.

जिला मजिस्ट्रेट ने लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) और पशुपालन विभाग को सूअरों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में सफाई, कीटाणुशोधन और सेनिटाइजेशन कराने के आदेश दिए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने एलएमसी को जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए कहा है, ताकि अफ्रीकी स्वाइन फीवर के बारे में लोग जागरूक हो सकें.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में कोरोना और डेंगू के बाद स्वाइन फ्लू की दस्तक, यहां मिला पहला मरीज

अधिकारियों को सूअरों का इलाज सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. किसानों को सूअरों को बाड़ों में रखने की सलाह दी है. पशुपालन विभाग और एलएमसी की टीमें सूअर मालिकों के संपर्क में रहेंगी और उन क्षेत्रों को कीटाणुरहित और साफ करने में मदद करेंगी, जहां सूअर रखे जाते हैं.