
महाराष्ट्र में सियासी पारा गरमाया हुआ है. सियासी पारा गरमाने से सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी हील गई है. पार्टी के कई विधायक बागी हो गए हैं. वहीं पार्टी के ही नेता एकनाथ शिंदे दावा कर रहे हैं कि उनके पाले में 40 विधायक हैं. इसके बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या सरकार बच पाएगी. इसी बीच पार्टी ने अपने बागी विधायकों के लिए अल्टीमेटम जारी करते हुए चेतावनी देते हुए कहा अगर मुंबई आज शाम तक नहीं आते सदस्यता रद्द कर दी जाएगी.
बागी विधायकों को दिया अल्टीमेटम
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच लेटर जारी कर शिवसेना ने बागी विधायकों को अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि जो आज (22 जून) शाम 5 बजे तक मुंबई नहीं आए, उनकी सदस्यता रद्द की जाएगी. पत्र के आखिरी पैराग्राफ में लिखा है, अगर आप विधायक दल की बैठक में नहीं आते हैं, तो यह माना जाएगा कि आप पार्टी तोड़ना चाहते हैं और आपकी सदस्यता रद्द की जा सकती है.

CM देंगे इस्तीफा?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कोई भी फैसला विधायकों के मुंबई लौटने के बाद ही होगा.
कैबिनेट बैठक में विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव नहीं
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमित होने के बाद कैबिनेट के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें कई मंत्री शामिल नहीं हुए. कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा भंग करने का कोई प्रस्ताव पेश नहीं किया गया. हालांकि, मौजूदा परिस्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर चर्चा की गई.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें