Threat to blow up RSS headquarters in Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर में संघ मुख्यालय पर बम की धमकी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर यह धमकी दी है. इस कॉल की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. इसके बाद से ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

साथ ही संघ मुख्यालय की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यालय की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं आसपास रहने वाले लोगों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है.

बता दें कि संघ मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं. यहां सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पहले से ही सुरक्षा पर मुस्तैद रहती है. इसके साथ ही बाहरी घेरे पर नागपुर पुलिस का सुरक्षा घेरा है.

इसके साथ ही यहां वीडियोग्राफी या किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर पहले से ही प्रतिबंध है. इसके बाद भी शनिवार सुबह धमकी भरे फोन आने के बाद आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों कर्नाटक प्रवास पर हैं.

पुलिस ने क्या कहा
नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें आरएसएस मुख्यालय उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि अभी तक इस बारे में पुलिस या नागपुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इससे पहले शुक्रवार को कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा की ओर से मिले एक मेल में मुंबई के मशहूर माउंट मैरी चर्च पर हमले की धमकी दी गई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus