अयोध्या। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद राम नगरी की सुरक्षा दुरुस्त की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर सख्त सुरक्षा घेरा किया गया है। राम जन्मभूमि परिसर तक एसपी सुरक्षा के साथ ATS, CRPF और PAC ने रूट मार्च किया।

यह भी पढ़े : BREAKING NEWS : ताजमहल में पर्यटक की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान हुई मौत

गुरवतपंत सिंह पन्नू ने दी धमकी

आपको बता दें कि 16,17 नवंबर को खालिस्तानी आतंकी गुरवतपंत सिंह पन्नू ने हमले की धमकी दी थी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने मास्टर प्लान बनाया और तकनीकी का प्रयोग करते हुए अयोध्या को अभेद्य किला तब्दील किया। रामनगरी में आने जाने वाली सभी वाहनों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े : झांसी अग्निकांड पर राष्ट्रपति ने प्रकट की संवेदनाएं, कहा- शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक

खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर

मौके पर डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड के साथ-साथ एटीएस और खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर है। इस धमकी के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।