चंकी बाजपेयी, इंदौर। देश भर के 60 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाले मेल से हड़कंप मच गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पूरे मामले में पुलिस में शिकायत की गई। वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एमपी दौरे को लेकर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

MP IPS PROMOTION: ADG अनुराधा शंकर बनी स्पेशल DG, आदेश जारी

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के आईडी पर आज एक मेल आया। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी में हड़कंप मच गया। मेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। डीसीपी विनोद मीना के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया। जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई।

लोकसभा चुनाव के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 37 अवैध हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

पूरे मामले में मेल के आधार पर एयरपोर्ट थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। साइबर टीम भी मेल की जांच में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर आज एयरपोर्ट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं। जिसे लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्थाएं और बढ़ा दी गई है।

पुलिस का एक्शन: वारंटी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 देसी कट्टा 1 पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बरामद

बतादें कि, सोमवार को अज्ञात मेल आईडी [email protected] से एअरपोर्ट की मेल आईडी पर मेल आया। जिसमें विमान ओर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H