प्रख्यात कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. उन्हें धमकी भरे ई-मेल आ रहे थे. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने इंदौर के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, कुमार विश्वास को कुछ दिनों से धमकी भरे ई-मेल आ रहे थे. इस पर उनके मैनेजर प्रवीण पांडेय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसे लेकर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर शिकायत पत्र की कॉपी शेयर की है. पत्र के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स ने भागवान श्रीराम को लेकर भी कई अभद्र टिप्पणी की थी. साथ ही उनका महिमामंडन ना करने को लेकर भी चेतावनी दी थी.

इतना ही नहीं आरोपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी किसी भी तरह की टिप्पणी ना करने की चेतावनी दी और केजरीवाल को कुमार विश्वास से बेहतर बताया. इस पर कुमार विश्वास के मैनेजर ने पूरे घटनाक्रम और मेल की सूचना गृह मंत्रालय की ओर से मुहैया कराए गए सुरक्षा एजेंसी को दी.

कुमार विश्वास का ट्वीट

पूरे मामले को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि- ‘अब उन्हें और उनके चिंटुओं मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं. कह रहे हैं “मार देगें” ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली ना बकें. अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा ,तुम ऐसे कौन लवणासुर हो ?’

पुलिस का जताया आभार

मामले में शिकाय के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सारी जांच पड़ताल के बाद आखिर आरोपी को पकड़ लिया. इस मामले में गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मध्यप्रदेश इंदौर के रहने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इस पर कुमार विश्वास ने यूपी पुलिस का आभार जताया.

इसे भी पढ़ें :