राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने मृतक कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट लिखना शुरू कर दिया है. वहीं गुजरात के सूरत शहर में एक युवक को कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट लिखने पर जान से मारने की धमकी मिली है.

सूरत के रहने वाले युवराज पोखराना नाम के युवक को गला काटने की धमकी दी गई है. इसके बाद से युवक और उसका पूरा परिवार दहशत में है. युवक ने सावधानी बरतते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. साथ ही परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज ने बताया कि उसके दादा और पिता उदयपुर के रहने वाले हैं और वे सभी दर्जी की हत्या से दुखी हैं.

परिवार के लिए मांगी सुरक्षा
पोखराना ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दर्जी की हत्या को लेकर कुछ प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली है. पोखराना ने कहा कि उन्होंने सूरत पुलिस से बात कर एफआईआर दर्ज करा दी है. साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी सुरक्षा की मांग की है. पोखराना ने दावा किया है कि उसने कोई उकसाने वाली प्रतिक्रिया नहीं दी थी. बस मैंने लिखा था कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी. इससे उस समुदाय के लोग नाराज हो गए और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया.

एनआईए कर रही मामले की जांच
बता दें कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर दर्जी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना ने हर किसी को हैरत में डाल दिया. इस वीभत्स घटना की लोगों ने जमकर भर्त्सना की. वहीं दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अब मामले की जांच एनआईए कर रही है.