कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रवीण पाठक के गनर की शिकायत पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाइल धारक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। यह धमकी इंटरनेशनल कॉल कर दी गई है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

हार पर मंथनः कमलनाथ बोले- सभी उम्मीदवारों से चर्चा कर पराजय के कारणों का पता लगाया जाएगा

दरअसल प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण से पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार थे। एक दिन पहले जब ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में मतगणना चल रही थी तो वे अपना मोबाइल गनर को देकर गए थे। वहीं उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आए, जिसमें प्रवीण पाठक की हत्या करने की बात कही गई।

दर्दनाक हादसा: नहर में एंबुलेंस गिरने से डॉक्टर की मौत, प्रसूता को ले जा रहे थे अस्पताल

मामले को लेकर प्रवीण पाठक के गनर ने इंदरगंज थाना पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने जांच के बाद जान से मारने की धमकी देने वाले तीनों अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नंबर यूरोप का है। ऐसे में पुलिस अभी जांच पड़ताल कर मोबाइल धारकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus