रामेश्वर मरकाम,धमतरी. एसआईटी की टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों को बिहार और रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों पर ग्राहक के खाते से आनलाईन रूपये निकालने और टेन्डर का आवेदन रद्द करने का आरोप है. ये आरोपी बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों को फोन करते थे और उसके बाद उन्हें विश्वास में लेते हुए पासवर्ड मांग लेते थे और पासवर्ड देते ही ग्राहक के खाते से आनलाईन पैसे पार कर देते थे. इस पूरे मामले का खुलासा एएसपी के.पी.चंदेल ने किया.
पहला मामला कुरूद का बताया जा रहा है, जहां स्थित मां चण्डी राईस मिल के संचालक प्रकाश शर्मा के कस्टम मिलिंग संबंधी आईडी और पासवर्ड चोरी सहित आनलाईन हैक कर राईस मिलर के कस्टम मिलिंग आवेदन को आनलाईन ही निरस्त कर दिया. जिससे राईस मिलर को आर्थिक नुकसान हुआ. इसकी शिकायत राइस मिलर ने पुलिस में की थी.
वहीं दूसरे मामले में दो आरोपियों ने बैंक अधिकारी बनकर एक महिला को फोन किया और एटीएम संबंधी जानकारी लेकर उनके खाते से करीब 19 हजार रूपये निकाल लिए. इस बात की शिकायत भी महिला द्वारा पुलिस में की गई.
जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आनलाईन हैक करने वाला आरोपी रायपुर का रहने वाला है. वही बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दोनों आरोपी मोतिहारी बिहार के रहने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों जगहों पर दबिश देते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाईल सहित नगद राशि भी बरामद की है. बहरहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क को भी तलाश रही है.