कोरबा। जिले के बालको थाना इलाके के गहनिया में हुए कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मृतक बबलू उर्फ बहत्तर राठिया का विवाद कुछ दिनों पहले गांव में रहने वाले नानसिंह कोरवा से हुआ था. चोरी की सीमेंट को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी.
ये विवाद इतना बढ़ा कि नानसिंह ने अपने दोस्त होलसाय और गांव के उपसरपंच बुधराम कंवर को इस बात की जानकारी दी. घटना के 10 दिन बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें इस विवाद को रखा गया. इस दौरान भी बुधराम और होलसाय से बबलू की झड़प हो गई.
विवाद के बाद से ही नानसिंह, बुधराम और होलसाय तीनों बबलू से बदला लेने की फिराक में थे. 3 दिसंबर की शाम नानसिंह और होलसाय बुधराम कंवर के घर बैठकर पहले शराब पी. फिर टंगिया लेकर तीनों निकल गए.
नानसिंह और होलसाय लोहे की पाइप लेकर रात 1.30 बजे बबलू के घर पहुंचे. निर्माणाधीन मकान होने की वजह से घर का दरवाजा नहीं लगा था. आरोपियों ने पहले तो कमरे में पहुंचकर लाइट बंद कर दी और अंधेरे में बबलू के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. इस दौरान बबलू की पत्नी रामकुमारी राठिया और पड़ोस में रहने वाली वृद्धा अगनी बाई पर भी तीनों आरोपियों ने हमला किया और फरार हो गए. रामकुमारी, बबलू और अगनी बाई को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बबलू राठिया ने दम तोड़ दिया. वहीं होश में आने के बाद रामकुमारी ने पुलिस के सामने आरोपियों को लेकर बयान दिया.
पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.