शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर. जिले के अलग-अलग जगह हुई चोरी की वारदात मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन लूटेरों ने एक के बाद एक पांच घटना को अंजाम दिया था. रायगढ़ जिले में वाहन से दो पेट्रोल पंप से करीब 2 लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. पुलिस ने वाहन को देखकर उनका पीछा जरूर किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला सका. जिसके बाद पिथौरा थाना क्षेत्र के सेवइयां कला कौडिया मार्ग पर पुलिस ने वाहन को लवारिस हालत में बरामद किया है.
पुलिस ने जिन आरोपियों को ग्रामीण को गिरफ्तार किया है उनमें थानू राम, देवेंद्र, खोमान शामिल है. आरोपियों ने जिस युवक से गाड़ी छीना था उसका गला दबाकर हत्या भी कर दिया था. उसके बाद शव को फेंक दिया था. जानकारी के मुताबिक ये घटना 15 अगस्त की रात हुई थी. रात को आरोपियों ने स्कॉर्पियों में सवार होकर पेट्रोल पंप पर आए. डभरा के पेट्रोल पंप में रात करीब 12 बजे आए और 60 हजार की लूट कर फरार हो गए. उसके बाद सारंगढ़ में डीजल डलाने के बहाने रात करीब साढ़े तीन बजे 1 लाख 50 हजार रूपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. इस तरह अज्ञात लूटेरों ने कुल मिलाकर करीब 2 लाख रुपए की लूट की थी.
हालांकि घटना की जानकारी लगने के बाद रायगढ़ पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने इनका पीछा किया था, लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिल सका. जिसके बाद पिथौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन को लवारिस हालत में बरामद किया था. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया था. जिसके बाद जांच के दौरान सीसीटीवी का सहारा लिया गया जिसके आधार पर युवकों को पकड़ कर पूछताछ किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.