रायपुर. ढाई लाख रुपए की गांजा समेत 3 आरोपियों को जीआरपी पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों आरोपी रेलवे स्टेशन परिसर में आगरा जाने के फ़िराक में थे. बीती देर रात तीनों आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया.

आज पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों आरोपी जगदलपुर से गांजा लेकर आगरा जाने स्टेशन पहुंचे थे. तीनों को न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया गया. आरोपियों के खिलाफ धारा-20 (ख) NDPS के तहत कार्रवाई की गई है.

एक आरोपी का नाम रिंकू चौधरी (32) वर्ष बठेन गेट कोशीकला जिला मथुरा से, दूसरा आरोपी कलुआ (22 वर्ष) गांव जैद्पुरा थाना-टप्पल जिला अलीगढ़ से है. वहीं तीसरा आरोपी योगेन्द्र सिंह (22 वर्ष) गांव रमचेला थाना सदाबाद जिला हाथरस से है.

अन्य ख़बरों से रूबरू होने के लिए देखिए स्वराज एक्सप्रेस SMBC टाटा स्काई के चैनल न. 582 पर…