उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना एक कर्मचारी के रिश्तेदारों द्वारा की गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के आक्रोशित कर्मचारियों ने जैसीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लक्ष्मण सिंह ने विवाद बढ़ने के बाद डिलीट की पोस्ट, सैम पित्रोदा को बताया था कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन

घटना के अनुसार, जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. लोकेंद्र शाक्य और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बुधवार को जैसीनगर थाना पहुंची। उन्होंने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रात करीब 11:00 बजे कुछ अज्ञात युवक अस्पताल आए और डॉ. सुधीर साहू, सुरक्षा गार्ड गोपाल लोधी और स्टाफ नर्स रीना साहू से कहा कि वे क्राइम ब्रांच के कर्मचारी हैं और वहां कार्यरत शोभाराम अहिरवार को पकड़ने आए हैं। जब डॉ. सुधीर ने उनसे कहा कि सुबह ऑफिस समय में आएं क्योंकि वे इमरजेंसी ड्यूटी पर हैं, तो युवकों ने गाली-गलौज की और जाते-जाते डॉ. सुधीर की कार के शीशे तोड़ दिए।

निजी स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः 8 स्कूलों की 54.26 करोड़ की अतिरिक्त फीस वापस करने के निर्देश

इस घटना से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने थाने में डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करने की मांग की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई।

थाना प्रभारी रामदीन सिंह ने बताया कि शोभाराम अहिरवार नामक कर्मचारी का अपनी पत्नी के साथ तलाक का मामला चल रहा है, जिसके कारण मोनू, संदीप और गोलू नाम के तीन युवक अस्पताल में पूछताछ करने पहुंचे थे। इन युवकों ने स्टाफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और डॉ. साहू की गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m