अमृतसर. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह के तीन साथियों को हरिके से गिरफ्तार किया है.
उनकी पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला के तौर पर हुई है. पुलिस ने उनसे दो 32 कैलिबर पिस्तौल, दस कारतूस और एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है.
कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव ने ने बताया कि इन आतंकियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी के तहत एआइजी संदीप गोयल की निगरानी और डीएसपी एजीटीएफ बार्डर रेंज हरमिंदर की अगुआई में टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस टीम ने इनके ठिकानों पर छापामारी करनी शुरू की. इसी दौरान पता चला कि आरोपित तरनतारन रोड पर गांव सफीपुर के नजदीक टी-प्वाइंट के पास घूम रहे हैं. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और तीनों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया तीनों ही आरोपित आपराधिक छवि के हैं. जोबन गैरकानूनी गतिविधियों, इरादतन हत्या, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आइटी एक्ट के अपराधों में वांछित था. वह कई साल से भगोड़ा था. दूसरा आरोपित बिक्का भी इरादतन हत्या से संबंधित दो मामलों में वांछित था.
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे
- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : लारेंस गैंग के बदमाश को लगी गोली, 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती