अमृतसर. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह के तीन साथियों को हरिके से गिरफ्तार किया है.
उनकी पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला के तौर पर हुई है. पुलिस ने उनसे दो 32 कैलिबर पिस्तौल, दस कारतूस और एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है.
कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव ने ने बताया कि इन आतंकियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी के तहत एआइजी संदीप गोयल की निगरानी और डीएसपी एजीटीएफ बार्डर रेंज हरमिंदर की अगुआई में टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस टीम ने इनके ठिकानों पर छापामारी करनी शुरू की. इसी दौरान पता चला कि आरोपित तरनतारन रोड पर गांव सफीपुर के नजदीक टी-प्वाइंट के पास घूम रहे हैं. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और तीनों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया तीनों ही आरोपित आपराधिक छवि के हैं. जोबन गैरकानूनी गतिविधियों, इरादतन हत्या, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आइटी एक्ट के अपराधों में वांछित था. वह कई साल से भगोड़ा था. दूसरा आरोपित बिक्का भी इरादतन हत्या से संबंधित दो मामलों में वांछित था.
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख