अमृतसर. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह के तीन साथियों को हरिके से गिरफ्तार किया है.
उनकी पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला के तौर पर हुई है. पुलिस ने उनसे दो 32 कैलिबर पिस्तौल, दस कारतूस और एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है.
कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव ने ने बताया कि इन आतंकियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी के तहत एआइजी संदीप गोयल की निगरानी और डीएसपी एजीटीएफ बार्डर रेंज हरमिंदर की अगुआई में टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस टीम ने इनके ठिकानों पर छापामारी करनी शुरू की. इसी दौरान पता चला कि आरोपित तरनतारन रोड पर गांव सफीपुर के नजदीक टी-प्वाइंट के पास घूम रहे हैं. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और तीनों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया तीनों ही आरोपित आपराधिक छवि के हैं. जोबन गैरकानूनी गतिविधियों, इरादतन हत्या, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आइटी एक्ट के अपराधों में वांछित था. वह कई साल से भगोड़ा था. दूसरा आरोपित बिक्का भी इरादतन हत्या से संबंधित दो मामलों में वांछित था.
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…