रामेश्वर मरकाम, धमतरी. जिले में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये सभी बैंक कर्मी बताये जा रहे है. मरने वालों में पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मी और एक बीमा एजेंट शामिल है.
घटना बीती रात धमतरी नगरी क्षेत्र के केरेगांव के पास की है. जहां देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 3 बैंक कर्मियों की मौत हो गई. जबकि एक बैंक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि नगरी के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में कार्यरत बैंक मैनेजर के साथ एक कार पर सवार होकर देर रात दो बैंक कर्मचारी और एक बीमा एजेंट धमतरी आ रहे थे. तभी केरेगांव के पास कार को बड़ी गाड़ी ने जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में बैंक मैनेजर एसएस कवि गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है. मृतकों में कैशियर कामेश सिंह, क्लर्क दीपांशु चंद्रकार और बीमा एजेंट ताकेश्वर साहू शामिल है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.