भिलाई। पितृपक्ष पर स्वर्गीय पिता का पिण्डदान करने तालाब गए तीन मासूम भाई-बहनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. एक साथ तीन बच्चों की मौत के दिल दहला देने वाले हादसे के बाद उरला गांव के निवासी सकते में है.
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई से सटे गांव उरला में बीते वर्ष शिवकुमार यादव की मौत हो गई थी. जिसका तर्पण और पिण्डदान करने उसके तीनों बच्चे आज सुबह करीब 9 बजे तालाब पहुंचे. मृतक की 13 वर्षीय बेटी लीलेश्वर अपने 9 साल की बहन किरण और 8 साल के भाई डोमेन्द्र यादव तर्पण के लिए तालाब में उतरे जिससे डूबकर तीनों की मौत हो गई.
काफी देर घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. तालाब पहुंचने पर तीनों बच्चों के चप्पल मिले. बच्चों के चाचा ने तालाब में छलांग लगाई और एक के बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दो और बच्चों को तालाब से निकालकर पुलिस को सूचना दी गई. जिन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया. डाक्टरों ने मुआयना करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
बीते साल पति की मृत्यु बाद और अब एक साथ अपने तीन बच्चों की मौत से मां सदमे में बेसुध हो गई है. कुदरत के इस क्रूर और बड़े मजाक से गांव में मातम परस गया है. गमगीन माहौल में देर शाम ग्रामीणों उनका अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.