संतोष गुप्ता,जशपुर. जशपुर जिला के तीन विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में दाखिल किया. जिले के जशपुर से विनय भगत, कुनुकुरी उत्तमदान मिंज और पत्थलगांव विधानसभा सीट से रामपुकार सिंह ने कांग्रेस से पर्चा दाखिल किया. अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कलेक्टोरेट के नजदीक काफी संख्या में कांग्रेस के समर्थक दिखे जो बेरिकेट पार कर कलेक्टोरेट के भीतर आना चाहते थे. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रत्याशी के साथ कुछ ही लोगो को नामांकन दाखिल करने के लिये कलेक्टोरेट कैंपस तक जाने की अनुमति दी गई.

कांग्रेस समर्थकों ने दिखाई एकजुटता 

कांग्रेस पार्टी से तीनों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के समय में आए समर्थकों ने एक जुटता का परिचय दिया. इस दौरान प्रत्याशियों के नामांकन की खुशी में जमकर नारेबाजी किया. मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों ने कहा कि पार्टी में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. सभी एकजुट होकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जिले से तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होगा.

समर्थकों को रोकने के लिए प्रशासन को करनी पड़ी मसक्कत 

काफी संख्या में जुटे समर्थकों को पुलिस प्रशासन को काफी मसक्कत करनी पड़ी. समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कलेक्टोरेट के दोनों ओर मुख्य मार्ग पर बेरिकट लगाया गया था. जिससे भीड़ को 100 मीटर पहले ही रोका दिया गया. कांग्रेस के समर्थक बेरीकेट पार कर कलेक्टोरेट परिसर में आना चाहते थे. इस दौरान कांग्रेसियों एवं पुलिस के बीच झुमा-झटकी भी देखा गया.