डिलेश्वर देवांगन, बालोद। गुंडरदेही नगर स्थित चंडी मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. यही नहीं बल्कि वहां लगे CCTV कैमरे के DBR को भी चोर उड़ा ले गए. डॉग स्क्वॉयड और स्पेशल टीम चोरों को पकड़ने के लिए जुट गई है.

दरअसल, पुजारी रात में चंडी मंदिर के खोरबाहरा राम मंदिर में ताला लगा कर अपने घर चले गया, लेकिन जैसे ही वह सुबह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा तो भगवान की तीन मूर्तियों का मुकुट और हार गायब था. यही नहीं बल्कि भगवान के ऊपर लगे छत्रछाया को भी चोर चोरी करके ले गए. 5 नग चांदी के छतरी, 1 चांदी का मुकुट, सोने की पत्ती, चांदी के चाबी गुच्छा, सोने की 3 नथनी और सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर चोरी कर ले गए हैं.

मामले की जानकारी वहां के पुजारी सहित आसपास के लोगों ने गुंडरदेही थाने में दी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने गुंडरदेही थाने की टीम के अलावा अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव और गुरूर थाना प्रभारी रोहित मालेकर के साथ ही डाग स्क्वायड की टीम को मौके पर भेजा.

जब पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज तलाशने की कोशिश की तो सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर ही गायब था, जिसके बाद पुलिस डॉग की मदद से आरोपियों को खोजने शुरू की.

इसी दौरान पास के तालाब में मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में CCTV कैमरे का DBR फंस गया. अब पुलिस उस DBR को रिपेयरिंग कर सबूत जुटाने में लगी हुई है. वहीं स्पेशल टीम भी आरोपियों की खोजबीन में लग गई है.