रायगढ़. छत्तीसगढ के रायगढ़ में 1 से 3 जून तक पहला राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के सांस्कृतिक विभाग की ओर से किया गया है. इस आयोजन में देश विदेश के कलाकार भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य भी उपस्थित रहे. रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के निमंत्रण पत्र सभी राजनैतिक दलों को भेजने की बात कही.

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन की मेजबानी कर रहे रायगढ़ जिले में आयोजन को लेकर तैयारिया शुरू हो चुकी है. आयोजन को सफल बनाने आज सृजन सभाकक्ष में एक बैठक रखी गई थी, जिसमें रायगढ़ विधायक, महापौर, वरिष्ठ पुलिस अधिकक्षक सहित पुलिस व जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता व सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. संस्कृति सचिव विवेक आचार्य ने सभी से सहयोग की बात कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक जून शुभारंभ के दिन व राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन के दिन 3 जून को रायगढ़ आएंगे. इस दौरान वह केलो महा आरती में भी शामिल होंगे. बैठक में सभी ने अपनी अपनी राय रखी. अधिकतर बैठक में ऐसे सुझाव आए, जिस पर पूर्ण सहमति बनी. समाजसेवी इस आयोजन के दौरान शहर के सभी चौराहों पर दीये जलाएंगे. हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा.

महोत्सव में ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

रामायण महोत्सव के समापन पर पुरुस्कार वितरित किए जाएंगे. इस दौरान विभिन कलाकारों का आगमन रायगढ़ में होगा. मशहूर कवि कुमार विश्वास रामकथा की प्रस्तुति देंगे तो मैथिली ठाकुर अपने लोकगीतों से समा बांधेंगे. टीवी चैनल के सिंगिंग फेम शरद शर्मा व शममुख प्रिया, मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी, लखबीर सिंह लक्खा को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का मौका इस महोत्सव में मिलने वाला है.