दिल्ली. यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात मथुरा के नजदीक हुये एक सड़क हादसे में एम्स के तीन डॉक्टरों की मौत हो गयी है. हादसे में इसी संस्थान के चार अन्य डॉक्टर घायल हो गये हैं. एम्स के आपात चिकित्सा विभाग में तैनात सात रेसिडेंट डॉक्टर, डॉक्टर हर्षद वानखडे का जन्मदिन मनाने के लिए एक एसयूवी में सवार होकर दिल्ली से आगरा जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी देर रात करीब ढाई बजे एक कैंटर से टकरा गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी का गेट भी अलग होकर साइड में गिर गया. हादसे में डॉक्टर हर्षद वानखडे की भी मौत हो गयी.

पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला का कहना है कि तीन डॉक्टरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य को यहां के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेन्टर रेफर कर दिया गया. शुक्ला ने बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी कैंटर से टकराते हुए उसमें जा घुस गई. उन्होंने बताया कि तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान महिला डॉक्टर यशप्रीत कठपाल(25), डॉक्टर हेमबाला( करीब25 वर्ष) और डॉक्टर हर्षद वानखडे(35) के रूप में की गयी है.