मनोज यादव, कोरबा। जिले लगातार हुई बारिश के बाद बांगो नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद बांगो बांध के दो और गेट खोल दिये गए हैं। अब यहां तीन गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है।

जल स्तर बढ़ने के बाद सुबह गेट नंबर 6 खोला गया था उसके बाद दोपहर तक गेट नंबर 5 और 7 भी खोल दिया गया है। इन तीनों गेट से 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं पन बिजली संयंत्र के लिए 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। इस तरह से बांध से 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बाधं से पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है। जल भराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन निचले इलाकों में अपनी नजर बनाए हुए है और ऐसी स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने का दावा किया जा रहा है।