साउथ कोरिया (South Korea) के पॉपुलर बैंड BTS के भारत में करोड़ो फैंस है. हर फैंस का अरमान होता है कि एक दिन वो उनसे मिल सके. उनसे मिलने की दिवानगी उन्हें किसी भी हद तक ले जाती है. कई बार इसी जुनून में फैंस हदें पार कर कुछ भी कर सकते है. ऐसा ही ठीक महाराष्ट्र (Maharashtra) के धाराशिव (Dharashiv) जिले उमरगा तालुका के नीलू नगर टांडा से मामला सामने आया है. जहां तीन स्कूली छात्राओं ने कोरियन बैंड BTS से मिलने के लिए घर से पैसे चुराए और खुद की फर्जी किडनैपिंग (kidnapping) की साजिश रच डाला.

तालिबान का महिलाओं के खिलाफ नया फरमान: कहा- घरों की खिड़कियों को बंद करो नहीं तो…?

BTS को यूं तो भारत में करोड़ों लोग पसंद करते है लेकिन उनसे मिलने के लिए महाराष्ट्र की तीन छात्राओं द्वारा उठाए कदम ने उन्हे जबरा फैन बना दिया है. ये फिल्मी मामला महाराष्ट्र नीलू नगर टांडा का है, जहां इन तीनों लड़कियां ने अपने घर से 5 हजार रुपये चुराए और अपने अपहरण की साजिश रची.

‘हम भी मंत्र सिद्ध करके बैठे हैं, भूत भगाने का मंत्र हमें आता है…,’ वोटर लिस्ट विवाद मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का अरविंद केजरीवाल पर हमला

लड़कियों ने उमरगा के ज्ञानेश्वर स्कूल तुरोरी से किडनैप होने का कहानी बनाई और घरवालों को फोन कर उन्हें मारने की धमकी दी गई. हालांकि उनकी ये कहानी ज्यादा चल नहीं पाई. पुलिस ने महज आधे घंटे यानी 30 मिनट में लड़कियों को ढूंढ़ निकाला

ISRO आज रचेगा इतिहास, अंतरिक्ष में बुलेट के स्पीड से तेज दो स्पेसक्राफ्ट को जोड़ने लांच करेगी मिशन, जानें क्या हैं इसरो का Mission Spadex

दरअसल लड़कियों की प्लानिंग उमरगा से पुणे जाकर पैसे कमाने की थी, जिसके बाद उन्होंने कोरिया जाने का प्लान बनाया था. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. पुलिस ने महज 30 मिनट में लड़कियों को ढूंढ़ निकाला और उनकी BTS से मिलने के लिए रची गई साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m