मनोज यादव,कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद महापौर पद के लिए जद्दोजहद की जा रही है. कांग्रेस कोरबा नगर निगम में मिली करारी हार के बाद किसी तरह उस गैप को भरने की कोशिश में लगी है. इसी बीच कांग्रेस के खेमे में 3 निर्दलीय पार्षद आ गए है. जबकि दो और पार्षदों इनके संपर्क में हैं. फिर भी कांग्रेस बहुमत से अभी भी दूर है.

बीजेपी से पहले कांग्रेस निर्दलीय पार्षदों को अपने पक्ष में करना चाहती है. जिससे कोरबा में महापौर कांग्रेस का बनाया जा सके. इस तरह कांग्रेस की पार्षदों की संख्या 26 से बढ़कर 29 हो गई है. वहीं बीजेपी के पास 31 पार्षद है. उसे बहुमत के लिए 3 पार्षदों की जरूरत है.

राजस्व मंत्री व कोरबा कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के सामने तीन निर्दलीय पार्षद पुष्पा सोनो, कृपाराम साहू और पवन गुप्ता कांग्रेस में शामिल हो गए है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कुछ देर में 2 और निर्दलीय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वो कांग्रेस के संपर्क में है.

बता दें कि कोरबा में महापौर बनाने 34 पार्षदों की जरूरत है. नगर निगम में कांग्रेस के 29, बीजेपी के 31, जेसीसीजे 2 और अन्य की 9 सीट है. बीजेपी जरूर ज्यादा सीट लेकर आई है, लेकिन अभी तक बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं मिला है.

मंत्री अपने ही सरकारी महकमे से परेशान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप…