Samastipur News: समस्तीपुर जिले से बड़ी घटना सामने आई है। रविवार (17 अगस्त 2025) की शाम विभूतिपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 12 में हुआ। मृतकों की पहचान रामाशीष राम की पत्नी शांति देवी, पुत्र अरुण राम और पोता अजीत कुमार राम के रूप में हुई है। वहीं अरुण राम की तीन माह की पुत्री गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानें कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली के पोल से घर में आया सर्विस तार शॉर्ट सर्किट के कारण गिर गया था। इस दौरान बिजली काटी गई थी, लेकिन अचानक सप्लाई बहाल हो गई। इसी बीच अरुण राम तार देखने पहुंचे और करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में मां शांति देवी और भतीजा अजीत कुमार भी करंट से झुलस गए। सभी को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बच्ची गंभीर रूप से घायल
इसी दौरान अरुण राम की पत्नी रिंकू देवी भी अपनी छह माह की बच्ची को लेकर दौड़ी और करंट की चपेट में आ गई। बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर देखभाल के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि तार गिरने की जानकारी देने और बिजली काटने के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। इसी वजह से तीन लोगों की जान गई।
विधायक ने जताया दुख
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक अजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पटना: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में पलटी, हादसे में मां-बेटी की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें