अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दहशत फैलाने की नियत से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तीन राउंड पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

शहडोल जिले कोतवाली पुलिस ने राज उर्फ मजहर खान सहित अनुज रूफ अंशू सोनी व आलिम खान को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन राउंड पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू और 5 जिंदा कारतूस बरामद की। पकड़ा गया शातिर बदमाश मजहर खान कल्याणपुर संस्कृति महाविद्यालय के पास आने जाने वाले लोगों को बटनदार चाकू लहराते हुए डरा धमका रहा था। जिसके पास से एक बांटनदार चाकू व दो जिंदा कारतूस भी जब्त हुआ है।

पेट्रोल पंप से लाखों की चोरी का खुलासा: मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार, प्रबंधक ने खुद पुलिस को दी थी घटना की जानकारी, 5 हजार का इनाम था घोषित

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अंशू सोनी व आलिम खान पिस्टल बेचने का काम करते। मजहर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर अंशू सोनी को पकड़ा। जिसके पास से एक रिवॉल्वर बरामद हुआ। अंशु सोनी से पूछताछ पर उसने बताया कि उसे ये रिवाल्वर आलिम खान ने दिया था, अंशू की सूचना पर शहडोल पुलिस ने आलिम खान को भी पकड़ा। जिसके पास से एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पकड़े गए बदमाश मजहर, अंशु सोनी, आलिम खान के पास से एक बांटनदार चाकू, एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद कर कार्रवाई की है। मजहर खान आलिम के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं अंशू सोनी ने भाई का बदला लेने के चक्कर में कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, शहडोल जिले में दहशत फैलाने की नियत से चाकू दिखाकर लोगों में दहशत फैला रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। जिनके पास से रिवॉल्वर, पिस्टल, चाकू सहित जिंदा कारतूस जप्त हुआ है। पकड़े गए तीनों शातिर बदमाशों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m