वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी में 25 फरवरी को हुए चर्चित हत्याकांड व जानलेवा हमले के तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी शिनाख्त प्रार्थी ने की है. मामले के 4 नाबालिग आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में हुई थी.
बता दें कि बीते 25 फरवरी की दोपहर राजीव गांधी चौक के पास रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग नवीन महादेवा अपने साथी मंझवापारा निवासी उदय चक्रवर्ती (18 साल) के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समता कालोनी गार्डन गैस गोदाम गली के पास खड़े थे. तभी कुछ युवकों ने आकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में नवीन महादेवा की मौत हो गई थी, वहीं इस घटना में उदय गम्भीर रूप से घायल हो गया था.
इसे भी पढ़ें : यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की मौत, पंजाब के रहने वाले चंदन जिंदल ने ब्रेन स्ट्रोक के कारण तोड़ा दम
उदय को इलाज के लिए सिम्स में दाखिल कराया गया, जहां से उसे मेकाहारा रिफर कर दिया गया है. घायल के दोस्त मोहम्मद शाकिर की रिपोर्ट पर हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपियो की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटना के दिन ही हत्या में शामिल 4 नाबालिगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू जब्त किया था. वहीं फरार आरोपियों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट के फैसले से उत्साह में कांग्रेस, कहा- झीरम का षड्यंत्र अब आएगा सामने…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक