भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान दुखद खबर निकलकर सामने आया है. मतदान केंद्र में ड्यूटी के दौरान वोटिंग करा रहे 3 चुनाव अधिकारियों की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. एक चुनाव अधिकारी की मौत गुना और 2 की इंदौर में मौत हुई हैं. ये जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. चुनाव आयोग ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है.
इन अधिकारियों पर मतदान की अहम जिम्मेदारी रहती है ऐसे में इनकी मौत से चुनाव आयोग के लिए बुरी खबर है. हालांकि उनके जगह पर दूसरे अधिकारियों को प्रभार दिया गया है. इन अधिकारियों के शव उनके घर भेजने का प्रयास किया जा रहा हैं. मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की कतार लगी हुई है, तो वहीं कई जगहों पर इवीएम मशीन भी खबर हो गए है.
मृतक पीठासीन अधिकारी का नाम सोहनलाल बाथम बताया जा रहा है. वहीं इंदौर विधानसभा क्रमांक-5 में भी एक कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हुई है. दीपिका बाल मंदिर नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल की ड्यूटी उत्कृष्ट विद्यालय के बूथ में थी, जहां हार्ट अटैक आने से उनकी भी मौत हो गई.
बता दें कि मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 230 विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया. सुबह से ही मतदान स्थलों पर भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है. बालाघाट जिले के 3 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से 7 बजे तक मतदान होगा. वहीं 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. राज्य में 5, 4,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.