बिलासपुर। जिला पुलिस ने विदेशों में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी फर्जी आईडी प्रूफ के माध्याम से अलग-अलग सिम खरीदते थे. बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम का झांसा देकर ठगी करते थे. बिलासपुर पुलिस ने 3 शातिर आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: 5 दिन से लापता युवक की जंगल में मिली लाश, देखकर घबरा गए थे बच्चे
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुड़गांव से साहिल अली, हरियाणा के रफिउल इस्लाम और गुड़गांव के आलोक पाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से स्काईप, लैपटाॅप, मोबाइल और 3 लाख 70 हजार रुपए नगदी जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या, आरोपी ने वारदात को ऐसे दिया था अंजाम
शातिर ठग बेरोजगार युवकों को लगाते थे चूना
पुलिस ने बताया कि आरोपी जाॅब की साइट से नौकरी के नाम से रजिस्टर्ड किए गए युवक-युवतियों के डाटा चुराते हैं. इसके बाद लोगों को फोन कर नौकरी के नाम पर झांसा देते हैं. आरोपी बड़े शातिर तरीके से बेरोजगार युवकों को चूना लगाते थे. पंजीयन शुल्क, ट्रेनिंग शुल्क और एड़वांस शुल्क अलग-अलग खातों में पैसे जमा कराते थे.
आरसेल मित्तल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा
पीड़ित आशिष सिंह ने सकरी थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि ऑनलाइन अलग-अलग कंपनियों में जाॅब के लिए आवेदन दिया था. कुछ दिनों बाद ऋषभ गुप्ता एचआर मैनेजर फ्यूचर कंपनी और महेश माथुर फाईनेसियल हेड फ्यूचर कंपनी से कॉल आया. दुबई में आरसेल मित्तल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया.
ऑफर लेटर और ज्वॉइनिंग के नाम पर ठगी
युवक ने बताया कि 80 लाख रुपये सालाना के पैकेज का जाॅब इंटरव्यू कहकर रजिस्ट्रेशन, डिग्री, एक्सपेरियंस सर्टिफिकेट, वेरिफिकेशन, एप्टिट्यूट टेस्ट इंटरव्यू प्रिपेशन ट्रेनिंग, फाइनल प्लेसमेंट ऑफर लेटर और ज्वॉइनिंग के नाम पर 5 लाख 67 हजार 104 रुपये की धोखाधड़ी की गई.
साइबर सेल की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जांच टीम गठित की थी. इसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस विशेष टीम तैयार कर दिल्ली-हरियाणा गई. जहां से साइबर सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
ऑनलाइन जाॅब फ्राड से बचने के तरीके
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बेरोजगार लोगों को ये शातिर ठग निशाना बनाते हैं. ऑनलाइन आवेदन कर रहे लोगों से ठगी करते हैं. आरोपी ऑनलाइन आवेदन, मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य माध्यम से लोगों को झांसे में लेते हैं. अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कार्रवाई में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्रवाई में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, सागर पाठक, मनोज नायक, अजय वारे, सत्येन्द्र परिहार सउनि अवधेश सिंह सायबर सेल से आरक्षक नवीन एक्का, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, सोनू पाल, तदबीर पोर्ते का विशेष योगदान रहा.